Google pay के बाद अब whatsapp pay
Google pay के बाद अब आप लोग Whatsapp pay पर से भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं जी हां अब व्हाट्सएप में भी गूगल पर की तरह व्हाट्सएप पर शुरू कर दिया है जिससे कि आप लोग भी किसी को भी पेमेंट कर सकते हैं लेकिन इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब वह व्हाट्सएप की चैट और मैसेजेस सुरक्षित नहीं है
WHATSAPP PAY
खास बाते
• Google pay के बाद अब Whatsapp
pay से भी payments कर सकते हैं
• Whatsapp की chat और masseges
सुरक्षित नहीं हैं तो उनकी Whatsapp
pay कितना सुरक्षित होगा
• भारत में Whatsapp मिल गई मंजूरी
India में ऑनलाइन पेमेंट का चलन
भारत में भारत में जब से ऑनलाइन की सेवाएं शुरू हुई है उसके बाद से ही पेटीएम पर से ऑनलाइन पैसे भेजने की सुविधाएं शुरू हो चुकी थी और लोग इसका बहुत ही बढ़िया तरीके से उपयोग कर रहे थे और इसी समय के बाद गूगल ने अपना गूगल पर भी शुरू कर दिया था और आज तक भारत में गूगल पर का बड़े पैमाने पर उपयोग किया जा रहा है जिससे कि लोगों को घर बैठ कर के ऑनलाइन पेमेंट करने की सुविधाएं मिल रही है
Whatsapp pay की payment सेवाएं शुरू
व्हाट्सएप भी अब लेकर के आया है अपना नया फीचर Whatsapp pay के नाम से अब आप लोग भी कर सकते हैं व्हाट्सएप पर पेमेंट और भेज सकते किसी को भी पेमेंट
Whatsapp के नए features
पूरे भारतवर्ष में अब तक लोग व्हाट्सएप पर चैट करते थे मैसेज करते थे या फिर कोई डॉक्यूमेंट भी भेजते थे साथ ही वीडियो भी भेजते थे इमेजेस भी भेजते थे लेकिन अब आप लोग व्हाट्सएप से पेमेंट भी भेज सकते हैं जो कि व्हाट्सएप ने भारत में अब शुरू कर दिया है और सरकार से इनको मंजूरी भी मिल गई है अब आप लोग व्हाट्सएप से पेमेंट भी भेज सकते हैं व्हाट्सएप ने ट्वीट करके बताया कि भारत के लोग व्हाट्सएप से पेमेंट भेज सकते हैं
बड़ा सवाल कि व्हाट्सएप से पेमेंट कैसे किया जाए
तो सबसे पहले आपको जो व्हाट्सएप अपना अपडेट करना होगा और जिन लोगोंने व्हाट्सएप डाउनलोड नहीं किया तो उनको सबसे पहले व्हाट्सएप डाउनलोड करना होगाऔर उसके बाद जो है आप लोगों को Whatsapp pay अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद जो आपको व्हाट्सएप की स्क्रीन पर टॉप राइट में एक ऑप्शन मिलेगा उसके ऊपर आपको क्लिक करके अंदर जाना होगा और पेमेंट ऑप्शन के पेमेंट ऐड मेथड पे tap करें और वहां पर अपने बैंक का नाम सिलेक्ट करें और उस सिलेक्ट करने के बाद आपके बैंक का लिंक अपने मोबाइल पर वेरिफिकेशन होगा और यहां पर व्हाट्सएप और बैंक का नंबर सेम होना चाहिए और जैसे ही के सब सेट होने के बाद आपको अपने सेटिंग में जाकर के अपना UPI आए पिन नंबर सेट करना होगा अब यह सब बात हुई व्हाट्सएप पर pay अकाउंट बनाने का प्रक्रिया
किसी को भी पेमेंट करने की प्रक्रिया भी
चाहिए
आपको जिस किसी को भी पेमेंट भेजने का या फिर लेने प्रक्रिया करना है तो आपको सबसे पहले उसका चैट ओपन करें और attechment Icon पर tap करें और इसके बाद पेमेंट पर टैप करें और आपको जितना पेमेंट भेजना है वहां पर उतना एंटर करें और उसके बाद अपना UPI डाले और पेमेंट करें और उसके बाद पेमेंट होने का आपको कन्फर्मेशन मैसेज भी आ जाएगा
Whatsapp पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं गोपनीयता गोपनीयता को ले करके
सबसे बड़ा सवाल यह है कि व्हाट्सएप की मैसेजेस या फिर चार्ट उसके ऊपर गोपनीयता के को लेकर के अक्सर सवाल उठते रहते हैं तो क्या अब Whatsapp pay भी क्या सुरक्षित हो सकता है क्या भारतवर्ष में व्हाट्सएप को लेकर के बहुत सारे दंगे भी हो चुके हैं और साथ में बहुत कुछ हो भी गया है जिससे व्हाट्सएप पर सवाल उठते रहे हैं और इसी को लेकर के लोगों में भी सवाल उठ रहे हैं कि जब व्हाट्सएप की मैसेजेस या फिर चार्ट सुरक्षित नहीं है तो फिर व्हाट्सएप पर कैसे सुरक्षित होगा इसको लेकर के जनता में भी सवाल उठ रहे हैं
क्या व्हाट्सएप की भी जिम्मेदारी बड गई है
इन सब को देखते हुए व्हाट्सएप की जिम्मेदारी अब और भी बढ़ जाती है क्योंकि करोड़ों जनता व्हाट्सएप पर हर सेकंड हर 1 मिनट में कुछ ना कुछ चैटिंग या फिर मैसेजेस भेजती रहती है और इसको देखते हुए व्हाट्सएप की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है पूरा डाटा जो है व्हाट्सएप के अंदर से होता है क्योंकि पूरी जनता का व्हाट्सएप के ऊपर भरोसा रहता है और ऐसे में बहुत बार जो है उनका जो है कोई ना कोई सीक्रेट स्कैनिंग जो है या फिर कोई सीक्रेट ऐसी कोई बातें रहती है और लिक हो जाती है जिसके कारण व्हाट्सएप के ऊपर सवाल उठते रहते हैं और उसकी गोपनीयता को लेकर के विश्वास भी टूट जाता है और ऐसे में व्हाट्सएप का यह नया फीचर आने के बाद तो उनकी सिक्योरिटी और उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है और यहां तक कि व्हाट्सएप को यह सब देखना होगा
भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ उधर से
भारत में लोग अगर सोशल मीडिया यूज करता है तो वह व्हाट्सएप है और भारत में व्हाट्सएप के 40 करोड़ यूजर से और अन्य सोशल मीडिया पर कुछ लोग कम यूज करते हैं लेकिन व्हाट्सएप पर ज्यादा लोग अपना ज्यादा समय बिताते हैं और ऐसे में व्हाट्सएप की जिम्मेदारी ज्यादा पड़ती है क्योंकि उसमें लोगों का पूरा डाटा है और अब तो व्हाट्सएप पर भी शुरू होने जा रहा है ऐसे में लोग अपने क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड का भी यूज करने वाले हैं तो उसमें सुरक्षा को देखते हुए व्हाट्सएप को और भी ज्यादा जिम्मेदार होना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है
क्या व्हाट्सएप इन सारी बातों पर खरा उतरेगा
क्या व्हाट्सएप इन सारी बातों के ऊपर खरा उतरेगा अभी आने वाली दिनों में पता चलेगा कि व्हाट्सएप का नया फीचर कैसे काम करेगा और किस तरीके से काम करेगा अब यहां सब आने वाला समय बताएगा लेकिन फिलहाल के लिए उस पिक्चर का लांच होने का इंतजार करना होगा और जैसे गूगल भी का इस्तेमाल करते हैं उसी तरीके से व्हाट्सएप pay का भी प्रयोग करके देखना पड़ेगा कि यह सुरक्षित है भी या नहीं
एक टिप्पणी भेजें
Comments