यह भी पढ़े : भारत अमरीका के बीच होनेवाले है महत्वपूर्ण समझोते
कोरोना वायरस के समय में, ऐसी परिस्थिति में ब्लैक होल जैसी बातों का सामने आना कोई बड़ी बात नहीं लगती क्योंकि इससे पहले भी हम लोगों ने ब्लैक होल के बारे में बहुत कुछ सुना है एक तरीके से दावा कर रहे थे तो अभी के समय में वैज्ञानिकों का एक और दावा करना पूरी दुनिया को एक तरीके से हैरान नहीं कर रही है किस तरह का दावा हो सकता है वैज्ञानिकों का आगे देखना
GALAXY BLACK HOLE
स्कूलों में बहुत कुछ सुना और पढ़ा भी
जिनमें हम को सबसे ज्यादा बताया जाता है कि मतलब की भूगोल के बारे में, और स्पेस तो उनमें हम लोग ज्यादातर सुनते हैं, कि अंतरिक्ष में विचरने वाले गैलेक्सी, ब्लैक होल्स, स्टार या फिर अन्य कोई ग्रह या फिर अन्य कुछ भी ऐसी गतिविधियां लेकिन इन सब बातों को छोड़ करके आज हम एक ऐसे ब्लैक होल के बारे में जानेंगे जिसको आजकल बहुत श्रद्धा से ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं
कौन सा है वह ऐसा ब्लैक होल जिस को ढूंढने की कोशिश
बहुत सालों से दुनिया भर के वैज्ञानिक इस देश में खोज अभियान कर रहे हैं और बहुत सारी ऐसी बातें भी सामने आती है जिनको हम लोग विश्वास भी नहीं कर सकते इन सब बातों के बीच में, वैज्ञानिकों की एक नई जानकारी के माध्यम से एक बात सामने आ रही है कि ब्रह्मांड में अब तक कितने वर्षों से ब्लैक होल की बातें चल रही थी तो लेकिन अब तक कि वैज्ञानिकों का मानना है कि गैलेक्सी में ब्लैक होल ऐसी चीज ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता
वैज्ञानिकों का मानना है कि
वैज्ञानिकों को हैरानी उस समय हो गए जब इन लोगो को ब्रह्मांड में ऐसा कोई ब्लैक होल मिला ही नहीं और तभी से सारे वैज्ञानिक ऐसे ब्लैक होल का शोध लगाने में जुटी हुई है अब क्या पता आगे का कुछ पता लग जाए या फिर नहीं लेकिन हां आपको अभी ऐसी स्थिति हो चुकी है कि वैज्ञानिक यह मानने को तैयार ही नहीं है कि इनको ब्रह्मांड दिखाइए नहीं दे रहा है और साथ में ब्लैक होल भी उनको दिखाई भी नहीं दे रहा है इतनी विकसित टेक्निक होने के बाद भी उनको ऐसा कोई ब्लैक होल दिखाई नहीं दे रहा है और इन्हीं सबके बीच में ब्लैक होल की गायब होने की थ्योरी भी सामने आ चुकी है कि
इस ब्लैक होल का गायब होना, इनके ऊपर व्याख्या की गई
आपको बता दें कि एक सुपर मैसिव Back Hole में एक प्रकार का करोड़ों स्त्रियों के वजन के बराबर होता है लेकिन 2021 का 1 तरीके से पकड़ नहीं पा सके है आपको बता दें कि नासा ने कुछ टेलिस्कोप का प्रयोग करके देखा तो वे लोग भी कुछ सही तरीके से आंकड़ा नहीं लगा पाए लेकिन वहीं दूसरी तरफ हम आपको भारतीय शास्त्रों के बारे में बता दे तो यह सब आंकड़े भारत के शास्त्रों में लिखा हुआ था और है भी लेकिन उन सबको मुगलों के समय और ब्रिटिश हो कि समय पर जलाकर राख कर दिया गया जिनमें बहुत सारी ऐसी जानकारियां भी शामिल थी
नासा ने की एक तस्वीर जारी
नासा ने एक तस्वीर जारी की है चीन में बताया गया है कि यानी कि अपने ब्लॉक में बताया है कि इस तस्वीर में हवन और सुबह हो क्या मेरे से यानी कि टेलिस्कोप से एक ऑप्टिकल आंकड़े मैं कुछ क्लस्टर दिखा रहे हैं और भी बहुत कुछ विवरण किया है इसमें आप चाहो तो नासा के ब्लॉक में जाकर के इस आर्टिकल को पढ़ सकते
वैज्ञानिकों की उम्मीद एक सुपरमैसिव ब्लैक होल होने की आशंका
वैज्ञानिकों ने एक और आशा जाहिर की है कि एक और सुपरमैसिव ब्लैक होल होने की उम्मीद उनको दिखाई दे रही है एक तरीके से उनका मानना है कि इस संपूर्ण ब्रह्मांड में एक विशाल ब्लैक होल होना चाहिए लेकिन इन सबके बीच में उनकी नजर में ऐसा कोई ब्लैक होल ना होने के आशंका उनको हैरान कर रही
ब्रम्हांड और गैलेक्सी का तथ्य क्या है
ब्रम्हांड की गतिविधियों पर दुनिया के सारे वैज्ञानिक एक नजर बनाए हुए हैं हर कोई वैज्ञानिक दावा करता रहता है सौरमंडल की गतिविधियों पर लेकिन उनका कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाता जिस कारण खोज बनी रहती है और ब्लैक होल की की बातें बहुत सालों से चली आ रही है लेकिन इसमें कितना सत्य है क्या सच में ब्लैक होल है या फिर नहीं अब यह भविष्य बताएगा लेकिन ब्लैक होल के बारे में कुछ बातें हमको शास्त्रों में भी मिलते हैं मतलब कि ब्लैक होल के हिसाब से ऐसा नहीं कि ब्लैक होली है मतलब की ब्रह्मांड में गतिविधियां हमारे शास्त्रों में ब्लैक होल के बारे में तो नहीं बताया गया लेकिन हां ऐसी गतिविधियां है जो कि आप सोच भी नहीं सकते उस हिसाब से लेकिन उन सब को मिटा दिया गया और बाकी जो ज्ञान था आज हमारे सामने
Space कहो या फिर गैलेक्सी को लेकिन भारतीय
संस्कृति में कहा जाता है ब्रह्मांड और इस ब्रह्मांड में जो कुछ भी होता है या फिर इससे आगे हुआ था या फिर आगे जो कुछ भी होने वाला है उन सब के बारे में हमारे शास्त्र में बताया गया है लेकिन इसकी सच्चाई बताने के लिए चाय तो यह नासा या फिर पूरी दुनिया के वैज्ञानिक जो भी है इन लोगों ने जो भी शोध लगाए हैं वह सारे भारत के शास्त्रों में से पुराने वाले चुराए गए कागज पत्र के माध्यम से इन लोगों ने उसको सिर्फ मॉडिफाई करके लोगों के सामने रखा है कि यह देखो इसका शोध हमले लगाया और उसका शोध हमने लगाया इस प्रकार से
पूरी दुनिया का गुरु है भारत
भारत ने पूरी दुनिया को ज्ञान दिया, भारत का चुराया हुआ ज्ञान आज के समय में यह सारे वैज्ञानिक लोगों के सामने अलग प्रकार के हिसाब से रख रहे हैं जबकि यह तो भारत ने पहले किया हुआ था अगर इनके पास इतना ही ज्ञान था तो यह लोग भारत की संस्कृति को तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं इससे साफ पता चलता है कि इनकी मंशा है भारत का ज्ञान लेकर के उसको मॉडिफाई करा करवा करके लोगों को दिखा है कि यह देखो हमने किया अमेरिका में ज्यादातर साइंटिस्ट भारतीय कम करते हैं शोध तो भारतीय सायंटिस्ट लगाते हैं
एक टिप्पणी भेजें
Comments