नीम के 10 फायदे, नीम की पत्ती के चौंकाने वाले फायदे और नुकसान, नीम की इतनी पत्तियां खाएं

नीम के पेड़, (Neem Tree) नीम की पत्तियों (Neem Leaves) से इतने सारे फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप, इस प्रकार करेंगे प्रयोग तो होंगे अनगिनत सारे फायदे, क्योंकि नीम का वृक्ष औषधीय गुणों से भरपूर भरा हुआ है, इसी कारणवर्ष आम जीवन में नीम वृक्ष के पत्तों का भरपूर ऊयोग किया जाता है। इस वृक्ष के ऊपर से लेकर नीचे तक हर भाग उपयोगी होता है यानी इसके पत्तों से लेकर छिलके तक, नीम का धार्मिक महत्व भी है, धार्मिक अनुष्ठान में भी नीम वृक्ष के पत्तों का भरपूर उपयोग किया जाता है। 

इस प्रकार करेंगे प्रयोग तो होंगे कहीं सारे फायदे

नीम (Neem) के सेवन से त्वचा की सौंदर्यता के साथ अंदरूनी सौंदर्य भी बढ़ती है। साथ में सौंदर्यबालों की सुंदरता भी बढ़ती है और बाल झड़ने से भी बचते हैं। स्किन की कई समस्‍याओं को दूर करती हैं नीम की पत्तियां, आयुर्वेद में सदियों से भारत वर्ष भर में नीम की पत्तियों का किया गया है भरपूर उपयोग, आयुर्वेद और साइंस दोनों में नीम को स्वास्थ्य संबंधित भरपुर उपयोगी माना गया है, नीम की पत्तियों से मच्छर भी दूर भागते हैं, 

इस प्रकार करेंगे प्रयोग तो होंगे कई सारे फायदे

नीम की पत्तियों (Neem Leaves) में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई. एंटी-डायबिटिक, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल गुण एंटी-माइक्रोबियल, जो नेचुरल एंटी एजिंग की तरह काम करता है. विषाणु जनित विभिन्न प्रकार के समस्याओं में और त्वचा, पेट, आंखों पर इसका प्रयोग अद्भुत है। स्त्रियों के त्वचा पर आने वाली पिंपल्स के लिए भी नीम की पत्तियां कारगर साबित होती है।

ध्यान रखें :

नीम (Neem) का अत्यधिक सेवन नपुंसकता ला सकता है, इस बात का ध्यान रखना अत्यंत आवश्यक है

स्किन के लिए बेहद लाभकारी है नीम की पत्तियां 

एक्ने को करता है दूर 

स्किन संबंधित बेहद लाभकारी है नीम की पत्तियां, (Neem Leaves) नीम में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टी एक्ने जैसी समस्याओं से मिलता है छुटकारा और होता है बहुत ही लाभ, नीम में एंटीसेप्टिक प्रॉपर्टी भी पाया जाता है। जो त्वचा पर आने वाले पिंपल्स और एक्ने को रोकने का कार्य करता है। और साथ में पोर्स जैसे संक्रमण से भी बचाने में सहायता करता है। नीम की पत्तियों (Neem Leaves) को आप पीस कर बेसन और हल्दी के साथ मिलाकर त्वचा को लगवाने से होते हैं बेहद ही लाभ

नीम की पत्तियों (Neem Leaves) से करे बालों को लंबा और घना

लंबे और घने बाल किसे नहीं चाहिए, अगर आप भी चाहते हैं लंबे और घने बाल, तो नीम का पानी और करी पत्ते का मिश्रण बालों को बहुत ही लाभ पहुंचा सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको नीम के पत्तों को सुखा कर पीसना होगा, सुखाए हुए नीम के पत्तों का पाउडर बनाएं और पानी में मिला ले। उसके पश्चात उसी मिश्रण में 3–4 चम्मच करी पत्तों का पाउडर अच्छी प्रकार से मिला ले, और उसी मिश्रण को अपने बालों पर लगवाए और हल्के हल्के हाथों से मालिश भी करवाएं। उसके पश्चात आप किसी शांपू के माध्यम से अपने बालों को धोएं। सप्ताह में एक बार इस प्रकार करने से आपके बाल लंबे घने और मजबूत अवश्य बनेंगे

नीम की पत्तियों (Neem Leaves) से होता है अर्ली एजिंग में लाभ

नीम की पत्तियों में पाए जाने वाले मॉइस्चराइजिंग ट्राइग्लिसराइड्स, एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन ई स्थापित होते हैं, एक प्रकार से नेचुरल एंटी एजिंग के स्वरूप काम करते हैं. और पहुंचाते हैं शरीर को लाभ

नीम की पत्तियां वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को भी करते हैं दूर

नीम की पत्तियों में पाए जाते हैं एक्सफोलिएटिंग एजेंट, जो त्वचा और स्किन पोर्स को साफ रखने के साथ इन्हें मजबूत करने में भी सहायता करते हैं। जिसके माध्यम से ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स जैसी समस्याएं पुनः होती नहीं, इस प्रक्रिया के लिए आपको एक ग्लास में कुछ पानी में नीम के पत्ते डालने के पश्चात 15 मिनट उबालें और जैसे ही ठंडा होने के पश्चात चेहरे पर स्प्रे करें

जाने नीम की छाल का महत्व

नीम की छाल से होता है हाइपरएसिडिटी, अर्क गैस्ट्रिक और अल्सर जैसी समस्याओं से मिलता है छुटकारा, नीम के पत्तों में पाए जाते हैं एंटीअल्सर गुण जो अल्सर से बचाव करता है। 

डायबिटीज को कंट्रोल में रखता है नीम की पत्तियां

नीम की कड़वाहट डायबिटीज पर करती है कंट्रोल और देती है छुटकारा 

ओरल हेल्थ में भी प्रयोग किया जाता है नीम की पत्ती

ओरल हेल्थ के लिए बेहद ही उपयोगी है नीम का सेवन करना, बाजार में कई इस प्रकार की माउथ क्लीनर प्रोडक्ट स्थापित है जिसमें नीम का प्रयोग किया जाता है

पेट की समस्याओं का निदान है नीम का पत्ता

पेट की समस्याओं का समाधान है नीम के पत्ते, इसका सेवन करने से कब्ज, अपच आदि इस प्रकार की समस्याओं से मिलता है छुटकारा

लीवर के लिए भी लाभकारी है नीम का पत्ता

नीम के पत्ते लिवर का रखते हैं ध्यान, नीम में पाए जाने वाले एजेडिराक्टिन-ए कंपाउंड (azadirachtin-A) जो विभिन्न प्रकार के खतरों से बचाता है

क्या है नीम के फूल और पत्तों का महत्व

नीम के पेड़ पर उगने वाले बीज, फूल, पत्ते और फल विभिन्न प्रकार के खतरों से विरुद्ध लड़ने में कारगर है

घाव भरने में भी उपयोगी है नीम की पत्तियां

नीम के पत्तों का लेप यदि किसी घाव पर लगवा दिया जाए तो वह घाव भरने में भी एक प्रकार से कारगर साबित होता है। नीम का तेल स्किन को लगाने से फंगल इन्फेक्शन भी दूर हो जाते हैं।

नीम के पत्तों में है भरपुर पोषक तत्व

नीम के पत्तों में पाए जाते हैं, कैल्शियम, विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम, कार्बोहाइड्रेट, फैट, अमीनो एसिड, जैसे भरपुर पोषक तत्व जो बेहद लाभकारी है।

नीम का सेवन आखिर कैसे करें

नीम के पत्तों का सेवन करना सबसे सरल और आसान उपाय है। सुबह-सुबह 5 से 6 पत्तों को चबाकर खाने से 100सौ प्रतिशत शरीर को लाभ होता है। अब उबालकर पानी पीने से तो उसका पूरा विटामिन ही चला गया, शरीर को लगेगा क्या, तो उबालकर पानी पीने से कुछ लाभ नहीं होता, कच्चा चबा कर खाने से ही लाभ होता है। आप में से कोई खाए तो सिर्फ चबाकर ही खाए

क्या है ज्योतिषी में नीम की पत्तियों का धार्मिक महत्व?

नीम की पत्तियों का उपयोग धार्मिक कार्यों में भी बहुत किया जाता है। जैसे देवी और देवताओं, पूजा अर्चना करने में, उपासना करने में भी, शक्ति, ज्योतिष में इसका भरपूर प्रयोग किया जाता है

Post a Comment

Comments

और नया पुराने