Amul Shetkar

WhatsApp beta के तुरंत मिलेंगे latest update, WhatsApp account में करे ये सेटिंग

WhatsApp Beta: व्हाट्सएप समय-समय पर यूजर्स के लिए लेटेस्ट अपडेट लाता रहता हैं। ऐसे में यदि आप भी (WhatsApp) व्हाट्सएप के लेटेस्ट और नए-नए फीचर्स के अपडेट्स सबसे पहले पाना चाहते हैं। तो आपको सर्वप्रथम WhatsApp Beta में अपडेट करना होगा। वर्तमान समय में अधिकतम यूजर्स फोटो, वीडियो, और चैट करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। और ऐसे में यदि आप भी (WhatsApp Latest features) व्हाट्सएप के लेटेस्ट और नए-नए फीचर्स के अपडेट्स सबसे पहले पाना चाहते हैं। तो इस आर्टिकल को अंत तक देखे

WhatsApp Beta के जाने features

WhatsApp Latest features: व्हाट्सएप अपने लेटेस्ट फीचर्स को अपडेट करने से पहले हर बार, टेस्टिंग की प्रक्रिया में रखता है। उसके पश्चात ही व्हाट्सएप अपने नए फीचर्स को यूजर्स के लिए लॉन्च कर्ता है। व्हाट्सएप अपनी सेटिंग में कहीं तरह के बदलाव भी करता है। जिसके द्वारा यूजर्स को कई तरह के फीचर्स उपलब्ध होते है। वॉट्सऐप अपने नए फीचर्स को अपडेट करने से पहले कई यूजर्स को शामिल भी करता है। यदि आप भी व्हाट्सएप के नए फीचर्स की टेस्टिंग में शामिल होना चाहते हैं। तो इस प्रक्रिया के बारे में जाने। WhatsApp beta के तुरंत मिलेंगे latest update, WhatsApp account में करे ये सेटिंग

latest WhatsApp beta, की प्रक्रिया

व्हाट्सएप के इस फीचर्स की प्रक्रिया को पूर्ण करने से पहले सर्वप्रथम, यदि आप (Android Mobile) एंड्रॉयड मोबाइल का प्रयोग करते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से सर्च बॉक्स में व्हाट्सएप सर्च करना होगा। और साथ में (WhatsApp Install) व्हाट्सएप को इंस्टॉल करने के पश्चात् , उसी के ठीक नीचे की तरफ एक Arrow दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करते ही ठीक नीचे बीटा यूजर्स का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक कर आपको व्हाट्सएप के नए फीचर्स का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त होगा। 

WhatsApp features: व्हाट्सएप के इस फीचर्स की प्रक्रिया को पूर्ण करते समय आपको BECOME TESTER दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करने के पश्चात। कुछ ही पल तक रुकना होगा. जिसके पश्चात आपको व्हाट्सएप के ठीक निचे आपको दिखेगा You're a beta tester for this WhatsApp. Awesome! WhatsApp beta के तुरंत मिलेंगे latest update, WhatsApp account में करे ये सेटिंग

इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात, प्ले स्टोर में जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट करते रहेगा। जिसके पश्चात आपको व्हाट्सएप की नई-नई लेटेस्ट फीचर्स की अपडेट्स आपको समय-समय पर आते रहेंगे। इसके अतिरिक्त आप अपने अनुसार जब चाहे बीटा यूजर्स ग्रुप में बदलाव भी कर सकते हैं। 

व्हाट्सएप के नए फीचर्स को पाने का एक अन्य तरीका भी है। जैसे की व्हाट्सएप beta को डाउनलोड कर भी आप Become a Beta Tester बन सकते हों जहां पर आप ज्वाइन बटन पर क्लिक कर इस प्रक्रिया को भी पूर्ण कर सकते हो, जिसकी द्वारा आपका व्हाट्सएप बेटा वर्जन में अपडेट होगा। WhatsApp beta के तुरंत मिलेंगे latest update, WhatsApp account में करे ये सेटिंग

Post a Comment

Comments

और नया पुराने